गोड्डा, दिसम्बर 27 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। शहर में लगातार बढ़ रहे वाहनों की संख्या और आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं यातायात पुलिस ने गोड्डा शहर की यातायात व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। इसके तहत असनबनी से गंगटा की ओर जाने वाली बाइपास सड़क को वन वे घोषित कर दिया गया है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है, जिससे शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात का दबाव कम किया जा सके। इस नई व्यवस्था के अनुसार अब इस बायपास मार्ग पर गंगटा की दिशा से असंबनी की ओर सभी प्रकार के वाहन चल सकेंगे, लेकिन असंबनी से गंगटा की ओर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी व्यक्ति को असंबनी से गंगटा की ओर जाना आवश्यक है, तो उसे फ़सिया डांगल मार्ग से होकर जाना होगा...