गोड्डा, दिसम्बर 21 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। गोड्डा जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाके में पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड और कनकनी का प्रकोप लगातार बना हुआ है। सुबह के समय कोहरा और कपकपा देने वाली ठंड नें की वजह से लोग घरों से निकालने में कतराते है। दिन भर ठंड के हालत हैं और शाम होते ही ठंड में इजाफा हो जाता है। सुबह के समय ज्यादा कोहरा रहने के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी फी कम हो गई है। जिससे वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। पिछले तीन दिनों से धूप नहीं निकलने के कारण ठंड का असर और अधिक बढ़ गया है। रविवार को भी दिन भर हल्का कोहरा छाया रहा और सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके। पूरे दिन ठंडी सतही हवा चलती रही, जिससे कनकनी का एहसास बना रहा। ठंड के चलते ज्यादातर लोग घरों में ही रहे और अनावश्यक बाहर निकलने से परहेज किया। ठंड का असर बाजारों म...