गोड्डा, अगस्त 15 -- गोड्डा। गोड्डा में अब अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने शहर की सड़कों पर उतारा है एक नया हथियार जो मोबाइल टाइगर यूनिट के नाम से जाना जाएगा । इसी को लेकर गुरुवार को नगर थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने कुल 10 मोटरसाइकिलों से लैस टाइगर यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इन रफ्तार वाली बाइकों पर सवार जवान अब हर वक्त पेट्रोलिंग करेंगे, दिन हो या रात अपराध पर तुरंत काबू पाने के लिए तैयार रहेंगे । सभी मोबाइल टाइगर मोटरसाइकिल के कारण किसी भी जगह, किसी भी वक्त, फटाफट पहुंच सकेंगे ।अपराध की सूचना मिलते ही मिनटों में घटनास्थल पर मौजूद होंगे। भीड़भाड़, संकरी गलियां या दूर दराज़ के इलाके भी बिना देरी के पहुंच सकेंगे । इन जवानों का मिशन शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराधियों में डर कायम करना और जनता में भर...