गोड्डा, जनवरी 14 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि । जेएससीए द्वारा आयोजित बी एन सिंह ट्रॉफी (अंडर 19) का खिताब गोड्डा ने बोकारो को पराजित कर जीता। गोड्डा ने पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। बोकारो में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि जेएससीए के सचिव सह अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने गोड्डा टीम को ट्रॉफी सौंपी। सौरभ तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि गोड्डा की टीम जिस तरह से पूरे टूर्नामेंट में खेली है वह चैंपियन बनने की हकदार थी। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने सभी खिलाड़ियों के साथ गोड्डा के खेलप्रेमियों को बधाई दी है। खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। गोड्डा की टीम ने सौरभ मांझी की कप्तानी में गोड्डा के लिए शानदार उपलब्ध हासिल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...