गोड्डा, मई 28 -- गोड्डा। गोड्डा जिले के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। टॉप-20 विद्यार्थियों की सूची में कुल 5 छात्राएं भी शामिल हैं, जिससे स्पष्ट है कि इस बार लड़कों और लड़कियों के बीच प्रदर्शन लगभग बराबरी का रहा है। जिला रैंक 1 पर दो छात्र प्रितोष कुमार साह (हाई स्कूल बसंतराय) और सलोनी कुमारी (एस के एस विद्या मंदिर, ललमाटिया) संयुक्त रूप से 483 अंक लाकर शीर्ष पर रहे। परमानंद साह (गायछंद हाई स्कूल) ने 480 अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।लड़कियों में सलोनी कुमारी, काजल कुमारी, जागृति कुमारी, अर्चिता कुमारी और छोट्टी कुमारी जैसे नामों ने न सिर्फ टॉप-10 में जगह बनाई, बल्कि लड़कों को कड़ी टक्कर भी दी। इस परिणाम से यह साबित होता है कि गोड्डा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियां निरंतर आगे बढ़ रही हैं। लड़कों का प्रदर्शन भी स...