लखनऊ, जनवरी 22 -- गोडवा बरौकी पंचायत विकास के मामले में नजीर बन गई है। पंचायत में मैरिज लॉन बनवाकर प्रधान ने ग्रामीणों की बड़ी समस्या का समाधान किया है। विकास कार्यों को देखते हुए दूसरी बार ग्राम प्रधान वीरेंद्र शुक्ला को गणतंत्र दिवस परेड में भी आमंत्रित किया गया है। यह बातें गुरुवार को गोडवा बरौकी में पंचायत की ओर से बनाए गए जिले के पहले 'सद्भाव लॉन' के लोकार्पण के अवसर पर एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने कहीं। उन्होंने कहा कि अब गरीब निर्धन ग्रामीणों को अपने गांव में ही लॉन से बेटी की विदाई सम्मानित तरीके से करने का मौका मिलेगा। लंबे खर्च की वजह से ग्रामीण दूर दराज लॉन नहीं बुक नहीं कर पाते थे। ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि गांव में मैरिज लॉन, ओपन जिम, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था की है। अब तक छह शादियों की बुकिंग हो चु...