सोनभद्र, जुलाई 14 -- सोनभद्र। गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता, आध्यात्मिक चेतना एवं सांस्कृतिक संरक्षण के लिए सप्तदिवसीय गुप्तकाशी दर्शन यात्रा का सोमवार को शुभारंभ हुआ। यात्रा का शुभारंभ त्रिवेणी संगम गोठानी से किया गया। इस दौरान पंचमहाभूतों की रक्षा के संकल्प के साथ रुद्राभिषेक, संत-सभा, वृहद पौधारोपण और जनजागरण की शुरुआत की गई। रुद्राभिषेक मुख्य यजमान रमेश सिंह ने सपत्निक किया। साथ में सभी यजमानों ने भी रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर जगत गुरू ब्रह्मदेवाचार्य महाराज जी मुख्य पीठाधीश्वर, छत्तीसगढ़, आर्य संत वरुण जी महाराज श्रीधाम अयोध्या, स्वामी विजय नारायण आचार्य जी महाराज अयोध्या, महामंडलेश्वर हेमलता सखी जी द्वितीय किन्नर कथा वाचक, श्रीधाम वृंदावन, गिरी जी महाराज जूना अखाड़ा, स्वामी ध्यानानंद जी महाराज विजयगढ़ पीठाध...