अयोध्या, जुलाई 8 -- अयोध्या,संवाददाता। विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत गोठवारा में सोमवार शाम 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का आयोजन किया गया। मंत्री दानिश आजाद ने ग्राम सचिवालय परिसर में आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान जन चौपाल में मंत्री दानिश आजाद ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है। सरकार बिना किसी भेदभाव के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रही है।मंत्री ने गोठवारा के पूर्व ग्राम प्रधान और जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय राम नारायण सिंह की स्मृति में द्वार बनवाने की घोषणा की। उन्होंने स्वर्गीय रामनारायण सिंह को जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एक महान समाजसेवी के रूप में याद किया।

हिंदी ...