गया, जनवरी 23 -- छत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट में धमाका होने से जान गंवाने वाले छह मजदूरों के शव शुक्रवार की शाम एक साथ डुमरिया के गोटीबांध पहुंचते ही परिजनों-पड़ोसियों की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। मृतकों की एक झलक पाने के लिए आसपास के गांवों से भी जनसैलाब उमड़ पड़ा। शाम करीब पौने चार बजे छत्तीसगढ़ सरकार से उपलब्ध कराई गई दो एंबुलेंस से छह मजदूरों के शव गोटीबांध लाए गए। सबसे पहले तीन शवों को लेकर पहुंची एंबुलेंस में बदरी भुइयां का शव निकाला गया, फिर बारी-बारी से जितेंद्र भुइयां और श्रवण का शव उतारा गया। तीनों मजदूरों के घर एक जगह पर हैं। दूसरी एंबुलेंस में विनय मांझी, सुंदर भुइयां और उसके पुत्र राजदेव भुइयां के शव लाए गए। शव लाने के लिए गुरुवार की शाम गांव से कई लोग छत्तीसगढ़ गए थे। बदरी भुइयां की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि लिखा-पढ़ी क...