अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। जाहरवीर बाबा गोगा जी महाराज मंदिर श्री गोगा जी धाम, महेंद्र नगर का दसवां स्थापना दिवस एवं मेला कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रमों के क्रम में सोमवार को बाबा जाहरवीर की जोत का कार्यक्रम हुआ। देर रात तक भक्त भजनों पर झूमते रहे। मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि तृतीय दिवस पर जोत का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान भजन मेरो जाहर बाबा आएगौ नीले घोड़े पे चढ़के पर भक्त खूब थिरके। इससे पूर्व सुबह गोगाजी धाम से दंडौती परिक्रमा शुरु हुई, जो काली मंदिर से होते हुए जाहरवीर मंदिर पर संपन्न हुई। बड़ी संख्या में भक्तों ने इस परिक्रमा में प्रतिभाग किया। मीडिया प्रभारी के मुताबिक आज सुबह 11 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बाबा जाहरवीर की गद्दी के संचालक विकास माधव,...