खगडि़या, सितम्बर 10 -- खगड़िया, नगर संवाददताा। जिले के गोगरी भगवान हाईस्कूल मैदान में स्टेडियम का निर्माण कराना हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट था। यह आठ करोड़ की लागत से बनेगा। स्टेडियम के निर्माण होने से आने वाले दिनों में खिलाड़ियों को काफी फ ायदा होगा। यह बातें गोगरी में स्टेडियम निर्माण के शिलान्यास के मौके पर मंगलवार को अपने संबोधन में परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के निर्माण को लेकर मैंने विधानसभा में कई बार इसकी आवाज उठाई और लगातार सरकार से मांग करता रहा। आज यह सपना साकार हो रहा है और मुझे गर्व है कि परबत्ता विधान सभा क्षेत्र की धरती को यह अनमोल उपहार मिल रहा है। कहा कि परबत्ता विधानसभा के लोग अपने स्वाभिमान और विकास पर आंच नहीं आने देंगे। स्टेडियम के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि खेल प्रतिभा को नया मंच ...