खगडि़या, जुलाई 7 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी थाना क्षेत्र में मुहर्रम के 22 आखाड़ा ने ताजिया के साथ शस्त्र कला का प्रदर्शन किया। रविवार को गोगरी में 22 आखाड़ा के खिलाड़ियों ने ताजिया जुलूस निकाल कर शस्त्र कला का प्रदर्शन किया। गोगरी कस्बा, दहगना, मिरखाना, फकराना, छोटी मलिया, बोरना, नया टोला उसरी,राटन,रामपुर,मुश्किपुर आदि गांवों से ताजिया आखाड़ा निकल कर लाइसेंस में वर्णित स्थलों पर पहुंच कर शस्त्रों का जौहर दिखाया। सभी आखाड़े में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सशत्र बलों की ड्यूटी लगाई गई थी। गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार लगातार सभी आखाड़ों का मॉनिटरिंग कर रहे थे। गोगरी एसडीओ एवं एसडीपीओ लगातार सभी अखाड़ों पर नजर रखे हुए थे। शांति एवं सद्भाव की जानकारी लगातार संचार के माध्यम से ले रहे थे। गोगरी के मुश्किपुर में ताजिया के आखारो में एक दिवसी...