खगडि़या, दिसम्बर 28 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि गोगरी प्रखंड में राजकीय नलकूपों के संचालन की स्थिति ठीक नहीं है। दर्जनों नवकूप खराब है और अधिकांश नलकूपों की नालियां जर्जर हाल में है। ऐसे में दूर वाले खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा। इसको लेकर किसान परेशान हैं। किसानों को राजकीय नलकूपों का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा। किसान राज्यों सिंह,मंगल सिंह, कन्हैया सिंह, रामशरण ठाकुर,रामचरित महतो, मंगल चौरसिया, गणपत चौरसिया आदि ने बताया गेहूं व मक्के की फसल में सिंचाई की सख्त जरूरत है, लेकिन अधिकांश नलकूपों खराब रहने व नाला क्षतिग्रस्त होने के कारण परेशानी हो रही है। किसान संजय कुमार सिंह, किसान नेता देव प्रकाश राय, सूर्यनारायण शर्मा, जर्नादन यादव, रविंद्र यादव ने कहा कि नलकूपों की नालियां दशकों पूर्व बनी है। राजकीय नलकूपों की नालियां क्षतिग्रस्त हैं।...