खगडि़या, दिसम्बर 21 -- बेलदौर । एक संवाददाता गोगरी पुलिस निरीक्षक ने शुक्रवार को बेलदौर थाना में दर्ज अलग-अलग कांडों का स्थलीय पर्यवेक्षक किया। इसके तहत इंस्पेक्टर ने महिनाथ नगर गांव के सुरेश शर्मा द्वारा गत 6 दिसंबर को दर्ज करवाए गए एफआईआर मामले में स्थलीय पर्यवेक्षण करते हुए गवाहों के बयान को कलमबद्ध किया। इसके बाद इंस्पेक्टर भोला दास बासा पहुंचे वहां 9 दिसंबर को श्रवण कुमार द्वारा दर्ज करवाए गए कांड का पर्यवेक्षण किया। इस क्रम में गवाहों ने हरे-भरे पेड़ को काटकर नष्ट कर देने एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए साक्ष्य के रूप में घटना का वीडियो दिखाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...