खगडि़या, जनवरी 29 -- गोगरी, एक संवाददाता गोग़री नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में नल जल योजना दम तोड़ने के कगार पर है। कही पानी सप्लाई बाधित तो कही पाइप लीकेज से पानी बह रहा है। जिसका सुध लेने वाला कोई नही है। वाटर टावर में तैनात ऑपरेटर को मजदूरी की राशि भुगतान नही किए जाने से वे वाटर सप्लाई में दिलचस्पी नही दिखा रहे हैं। वार्ड नंबर-12 में लाखों की लागत से लगाया गया नल जल योजना में कही-कही नल से पानी बूंद-बूंद टपकता है। कई माह से वार्ड में नल का जल की आपूर्ति बाधित है, लेकिन नगर प्रशासन नल जल योजना को दुरुस्त करने के लिए कोई पहल नही कर रहे हंै। वार्ड के लोगों ने बताया कि नल का जल की सप्लाई जब शुरू हुई थी तो उम्मीद थी कि अब आयरनयुक्त पानी पीने से निजात मिलेगी,लेकिन शहरवासियों के मंसूबे पर पानी फिरने लगा है। बताया गया कि वार्ड 12 में लग...