खगडि़या, अगस्त 26 -- गोगरी, एक संवाददाता गोगरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को राजस्व महाअभियान शिविर लगाया गया है। प्रत्येक शिविर पर राजस्व कतमचारी एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर की तैनाती की गई है। सोमवार को गोगरी नगर परिषद अंतर्गत कुर्मी टोला जमालपुर के पास गायत्री मंदिर परिसर में शिविर लगाया गया था। वही रामपुर, गोगरी, बोरना, इटहरी आदि पंचायतों में राजस्व महा अभियान शिविर लगाया गया है। सभी शिविर में जमाबंदी में सुधार कराने रैयतों की काफी भीड़ देखा गया। गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि 27 अगस्त तक राजस्व महा अभियान शिविर लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...