खगडि़या, जून 13 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में पूर्जा काउंटर के बाहर शेड की सुविधा उपलब्ध नही रहने से इस चिलचिलाती धूप में खड़े होकर मरीज पूर्जा कटाते है। गुरुवार को समय के लगभग 12:45 बजे अस्पताल परिसर के बाहर पूर्जा काउंटर पर कटाने के लिए दर्जनों मरीज चिलचिलाती धूप में खड़े थे। सर्वर डाउन रहने के कारण आभा एप से जल्दबाजी में पुर्जा नही कट रहा था। पूर्जा कटाने के इंतजार में मरीज बाहर में कतारबद्ध खड़े थे। तेज धूप एवं भीषण गर्मी के कारण कतार में खड़े मरीज पसीने से लथपथ दिखे। लेकिन अस्पताल प्रशासन पुर्जा काउंटर के बाहर शेड की सुविधा उपलब्ध नही करा रहे है। गोगरी के मरीज मिथलेश साह ने बताया कि शेड नही रहने से चिलचिलाती धूप में खड़े होकर पुर्जा कटाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही मुश्कीपुर की प्रियंका ने बताया कि अस्पत...