खगडि़या, मई 27 -- गोगरी । एक संवाददाता प्रखड के इटहरी पंचायत अंतर्गत कटघरा गांव की सड़क जर्जर बना हुआ है। जिससे आवागमन में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कटघरा गांव जाने के लिए भूरिया गांव से ही सड़क काफी जर्जर है। सड़क में दर्जनों जगहों पर गढ्ढे बना हुआ है। बारिश के मौसम में गढ्ढे में जल जमाव होने से छोटी वाहनों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क इतना बदहाल बना हुआ है कि पूरे गांव में सड़क जर्जर है। बताया गया कि कटघरा भूरिया गांव प्रत्येक वर्ष गंगा की बाढ़ के पानी डूब जाता है। जिससे सड़क टूट जाता है। लेकिन आरईओ विभाग टूटे सड़क की मरम्मतीकरण नही कराते है। विभागीय अधिकारी सड़क मरम्मती कराने में दिलचस्पी नही दिखा रहे है। बदहाल सड़क से लोगो को आवागमन में काफी परेशानी होती है। कटघरा भूरिया गांव की आबादी लगभग 20 हजार है...