खगडि़या, सितम्बर 12 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी मलिया गांव में जमीन को लेकर मो इस्माइल हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वर्षों से चल रहे जमीन विवाद के कारण दूसरे पक्ष के लोगों ने मो इस्माइल एवं मो जहांगीर पर लाठी डंडा से हमला कर दिया था। इस दौरान बेरहमी के साथ किए गए मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी मो इस्माइल की मौत बेगूसराय इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गई थी। वहीं उसके सहोदर भाई मो असलम का इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में चल रहा है। इधर हत्याकांड मामले में पुलिस ने मो रियाज एवं मो तैयब को गिरफ्तार कर लिया है। एफएसएल की टीम ने भी किया जांच: हत्याकांड मामले में गुरुवार को एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच किया। इस दौरान टीम ने विभिन्न बिन्दुओं...