खगडि़या, सितम्बर 6 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड के राटन से हजरत पैगम्बर साहब का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शहर में जुलूस भी निकाला गया। हाथ में झंडा, माथे पर पट्टी बांधे और बैनर लिए लोगों ने जुलूस को शहर के विभिन्न मार्गों में निकाला तथा पैगंबर हजरत साहब को याद किया। जुलूस का आयोजन मौलाना मूसा फरीदी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा निकाला गया। जहां बूढ़े, बच्चे, जवान, महिला-पुरुष सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल मौलाना मूसा फरीदी ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों, गैर बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है। जुलूस शांति व सद्भए पूर्ण माहौल में राटन के विभिन्न मार्गों का भ्र...