खगडि़या, दिसम्बर 27 -- गोगरी। एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद के वार्डों में अलाव की व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन साबित हो रहा है। जिससे इस कंपकंपी ठंड में लोगों को परेशानी हो रही है। कड़ाके की इस ठंड में गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को अलाव की समुचित सुविधा नहीं मिलने से इस पछुआ हवा में काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है। जबकि राज्य सरकार सूबे में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था कराने का निर्देश दिए है। वार्ड नंबर 12 के पार्षद केशव सुमन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में नगर प्रशासन के द्वारा शहर के चौक-चौराहे एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करायी जानी है, लेकिन इस वर्ष अलाव ऊंट के मुंह में जीरा का फ़ौरन साबित हो रहा है। कंपकपाती ठंड में अलाव ही गरीबों का ठंड से बचाव का बना है सहारा: पूस की कंपकपाती ठंड में नगर प...