बुलंदशहर, अगस्त 26 -- कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस की ओर से गोकश आरिफ की 21.99 लाख की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में मंगलवार को उनके एवं उपजिलाधिकारी खुर्जा, प्रभारी निरीक्षक खुर्जा नगर की ओर से पुलिस टीम को साथ लेकर गैंगस्टर आरिफ पुत्र यामीन निवासी ग्राम हसनगढ इस्लामाबाद थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी मौ0 शेखपैन कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर की ओर से समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर की गयी अचल सम्पत्ति(अनुमानित कीमत इक्कीस लाख निन्यानवे हजार रुपये) गैंगस्टर अधिनियम की धारा के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त जनपद का टॉप-10 अपराधी तथा थाना खुर्जा नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिस...