मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- थाना क्षेत्र के गांव मुंडिया मलूक के जंगल में मिले गोवंश के अवशेष मामले में फरार महिला को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मुंडिया मलूकपुर गांव के जंगल में निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास गोवंश के अवशेष मिले थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में 22 लोगों को जेल भेजा था, जबकि महिला आरोपी नाजिया निवासी सिरसखेड़ा फरार चल रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि फरार चल रही महिला नाजिया को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब टोटल 23 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...