मेरठ, दिसम्बर 27 -- परीक्षितगढ़, संवाददाता। ग्राम झब्बापुरी में दो हफ्ते पूर्व हुई गोकशी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। वहीं, एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। ग्राम झब्बापुरी निवासी रजाक के भतीजे सुल्तान की 16 दिसंबर को शादी थी। उसके लिए गोवंश का कटान किया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान के कमरे से गोमांस बरामद किया था। वहीं, सूचना पर हिंदूवादी संगठनों के लोग भी पहुंच गए थे और हंगामा किया था। एसओ सुदीश सिंह सिरोही ने मय फोर्स ग्राम बागवाला जहां बारात गई हुई थी वहां दबिश देकर रजाक, उस्मान, रजाक बीवी, फारूख, शाहरूख और नजाकत को पकड़ लिया था जबकि दूल्हा सुल्तान फरार हो गया था। पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। वहीं, इस मामले के तीन आरोपी आबिद...