अमरोहा, दिसम्बर 20 -- हसनपुर, संवाददाता। रजबपुर पुलिस की आख्या के आधार पर पुलिस ने गोकशी करने वाले आरोपियों का गैंग पंजीकृत किया है। गैंग का लीडर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर निवासी सरफराज है। गैंग स्थानीय समेत अन्य कई जनपदों में भी गोकशी की घटनाओं में संलिप्त रहा है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि सरफराज पुत्र अनवर निवासी गांव सिहाली जागीर अपने साथी मोहम्मद उमर पुत्र मुन्ने निवासी गांव फत्तेहपुर माफी थाना डिडौली व परमजीत पुत्र मूलचंद्र निवासी गांव सदरपुर थाना रजबपुर के साथ मिलकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ की पूर्ति के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में गोकशी जैसे जघन्य अपराध करके समाज विरोधी क्रिया-कलाप में सम्मिलित है। आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं निगरानी रखने के लिए इस गिरोह को जनपद स्तर पर गोवध गैंग की श्रेणी में पंजीकृ...