चक्रधरपुर, दिसम्बर 18 -- गोईलकेरा, संवाददाता। गोईलकेरा थाना क्षेत्र के महादेवशाल एसमोड के पास यात्री से भड़ी टेम्पो पलटने से छह स्कूली छात्रा सहित दस लोग घायल हो गये। घायलों को ईलाज के लिए गोईलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक गोईलकेरा से करीब 15 सवारी बैठा कर एक टेम्पो डेरवां की ओर जा रही थी, इसी दौरान महादेवशाल एस मोड़ के पास अनियंत्रित होकर टेम्पो पलट गई।जिस कारण टेम्पो पर सवार बालिका मध्य विद्यालय कक्षा पांच की छात्रा अयुष्का नाग, कक्षा एक की छात्रा अनुष्का नाग, प्रोजेक्ट हाईस्कूल तरकटकोचा के कक्षा नौ की छात्रा अंजोरिया सुरीन, कक्षा दस की छात्रा रीना सांडिल और अंजू लुगून तथा आमझरन स्कूल के कक्षा सात की छात्रा मारिया बोदरा सहित दस यात्री घायल हो गये। घायलों को ईलाज के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने गोई...