चक्रधरपुर, दिसम्बर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। गोईलकेरा थाना क्षेत्र के तरकटकोचा पंचायत के गुलरुवां गांव के मुंडा टोला निवासी 40 वर्षीय लक्ष्मण कायम के हत्यारोपी वीरसिंह कायम को गोईलकेरा पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया हैं। बतातें चलें कि गुरुवार को आपसी विवाद में वीरसिंह कायम ने लक्ष्मण कायम को रॉड से मारकर हत्या कर दिया था। जिसके बाद शुक्रवार को गोईलकेरा पुलिस ने शव को बरामद किया था। वहीं शनिवार को शव का पोस्टमार्टम चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कराने के बाद गोईलकेरा पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...