चक्रधरपुर, दिसम्बर 18 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। गोईलकेरा थाना अंतर्गत कोतरोगढ़ा-पोकाम के बीच जंगल में सारुड़ा गांव निवासी करीनाथ लुगुन पिता स्वर्गीय मागी लुगून हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार बुधवार को जेल भेज दिया है। गोईलकेरा थाना प्रभारी को मंगलवार को कोतरोगढ़ा-पोकाम के बीच जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली, सूचना मिलने के पुलिस ने शव को जब्त कर शव की शिनाख्य सारुडा गांव निवासी करीनाथ लुगुन के रुप में की। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी बिक्रांत मुंडा की अगुआई में एक छापामारी की टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस को आपसी विवाद में हत्याकांड होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने गोमिया होनहागा (21) पिता किन्हू होनहागा थाना गुदरी रोंडो, सिप्रियान लुगुन (26) पिता बेनेसाई लुगुन डकेदा वनग्राम थाना गुदड़ी...