लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत संसारपुर में नेशनल हाइवे 730 पर बने गौआश्रय स्थल को पिछले कई महीनों से बन्द पड़े होने पर कस्बे के किसानों ने गौआश्रय स्थल गेट पर पदर्शन कर इसे ख़ोलने की मांग की। किसानों का कहना है कि लाखों की लागत से बने इस गौआश्रय स्थल को पिछले कई महीनों से अनावश्यक रूप से बन्द कर दिया गया जिससे आवारा गौवंशीय पशु सड़कों व खेतों में टहलते रहते हैं। जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है और तमाम वाहन सवार मौत के मुंह मे पहुंच जाते हैं। जिससे किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। इसके अलावा इस समय सर्दी में रात रात भर किसान खेतों पर फसलें बचाने पर मजबूर है। किसानों ने उच्चाधिकारियों से तत्काल गौआश्रय स्थल को खुलवाने और उसमें गौवंशीय पशुओं की रहने व खाने की व्यबस्था कराने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालो...