संभल, जून 3 -- डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में गौ आश्रय स्थल के संबंध में बैठक आयोजित हुई। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्राची सिंह ने बर्डफ्लू, एवियन एनफ्लूंजा एच5 एन1 व वायरल रोग के लक्षण व उपचार के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि घासीपुर के गौ आश्रय स्थल को लेकर खड़ंजा बनाते समय ढलान पर ध्यान दिया जाए। साथ ही तारबंदी की जाए। स्टॉफ रजिस्टर व्यवस्थित रखें। इसके अलावा गौशालाओं में पौधारोपण व रिचार्ज ट्रेंच बनवाया जाए। सीसीटीवी कैमरे सही कराने समेत पशुओं को दोनों समय हरा चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एएमए आशीष सिंह, डीएसटीओ रत्नेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...