लखनऊ, दिसम्बर 16 -- यूपी में राज्य के अस्थायी, स्थायी व कान्हा गो आश्रय अस्थलों में संरक्षित गोवंश के लिए आहार की मात्रा तय कर दी गई है। कुल 7560 गोआश्रय स्थलों में संरक्षित 12.36 लाख निराश्रित गोवंश को संतुलित एवं समान स्तर का आहार उपलब्ध कराया जाएगा। पशुधन विभाग की ओर से इस संबंध में गोवंश के भरण-पोषण के लिए जिलों में भूसा, हरे-चारे व साइलेज अलग-अलग दरों पर क्रय होने से असुविधा उत्पन्न होती है। इसलिए प्रत्येक गोवंश के लिए निर्धारित 50 रुपये से तीन किलो चारा लिया जाएगा। इसमें भूसा प्रति किलो सात से आठ रुपये होगा, पांच किलो हरा चारा ढाई से तीन रुपये प्रति किलो, 500 ग्राम पशु आहार जो कि 22 रुपये प्रति किलो दिया जा सकेगा। गुणवत्ता जांच व आहार की आपूर्ति प्रत्येक जनपद में आपूर्ति किए जाने वाले साइलेज, हरे चारे एवं पशु आहार की समय-समय पर विभा...