बगहा, सितम्बर 1 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज शहर के समीप स्थित एक विवाह भवन में रविवार को गोड़ आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें समाज के विकास का नारा बुलंद किया गया। चंपारण गोंड आदिवासी महोत्सव के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभू प्रसाद गोंड़ ने की। मौके पर श्री गोंड ने कहा कि शिक्षा का अभी समाज में घोर अभाव है। इसी का परिणाम है कि गोंड समाज का समुचित विकास नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे समाज के लोगों में शिक्षा के प्रति जो जागरूकता दिख रही है,उसका अपने समाज में अभी कमी है। उन्होंने कहा कि गोंड़ समाज अब तक एक पटरी पर भी नहीं आ सका है। विकास के लिए एकजुटता जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसमें महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने महिलाओं को समाज के विका...