मऊ, जनवरी 20 -- मुहम्मदाबाद गोहना। गोंड अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाण-पत्र जारी करने में हो रही अनावश्यक देरी और कथित मनमानी को लेकर शासन ने सख्त रुख अपनाया है। तहसील प्रांगण में बीते कई दिनों से गोंड समाज के लोगों द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने शासनादेश के अनुपालन में जनपद के समस्त तहसीलदारों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि पात्र आवेदकों को बिना विलंब जाति प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाए। जिला प्रशासन ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे शासनादेशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करते हुए पात्र व्यक्तियों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित न होने दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...