अलीगढ़, सितम्बर 12 -- गोंडा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव मजीपुर निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्र के गांव मजीपुर नगला बरी के प्रताप पुत्र रामपाल उम्र 45 वर्ष निवासी नगला बरी देवदारी करता था। बुधवार अपने गांव नागला बारी से 3:00 बजे मोपेड से गोंडा आया था। शाम को लौट रहा था कि मोपेड खराब हो गई। परिवार को फोन कर बताया की मैं पैदल मोपेड लेकर आ रहा हूं। बसई होकर कच्चे रास्ते से गांव जा रहा था। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने रात में ही खोज की पर पता नहीं चला। सुबह 6:00 शव मिलने की सूचना 112 को दी गई। 112 में गोंडा थाने को सूचना दी तो मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार पवार मय फोर्स के पहुंच गए। वहां देखा मोपेड शव के पास पड़ी थी। पुलिस पुलिस ने शव शिनाख्त ...