भागलपुर, दिसम्बर 14 -- अंतिचक थाना क्षेत्र के ओरियप गांव में गैस सिलेंडर में लगी आग से दंपती गंभीर रूप से झुलस गए। घटना उस समय हुई जब विनय कुमार की पत्नी काजल कुमारी गैस जला रही थीं। सिलेंडर ठीक से बंद नहीं होने के कारण आग लग गयी। जिससे काजल कुमारी आग की चपेट में आ गई। विनय कुमार ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान वह भी झुलस गए। दंपती को इलाज के लिए कहलगांव अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...