मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु में मंगलवार की दोपहर गैस सिलेंडर लदा बेकाबू ट्रक डिवाइडर से जा टकराया। घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। हालांकि, इस दौरान आसपास के कई लोग बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक बिजली के पोल से टकराने से बाल-बाल बच गया, नहीं तो बड़ा विस्फोट और जान माल का भारी नुकसान हो सकता था। बताया गया कि सिलेंडर लदा ट्रक समस्तीपुर से हाजीपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच रामदयालु के पास अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार में डिवाइडर से जा टकराया। घटना के बाद आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया। हालांकि, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवागमन में सुचारू कराया।

हिंदी हिन्दुस्ता...