उरई, जून 15 -- कदौरा, संवाददाता। नगर क्षेत्र के मोहल्ला सुर ब्यासपुरा में शुक्रवार रात एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते मोहल्ले के लोगों की तत्परता और पुलिस की तत्काल कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया, शायद जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी। सीर ब्यासपुरा मोहल्ला निवासी अनीस अहमद के घर में यह हादसा तब हुआ जब उनकी बेटी याशमीन रात में 10 बजे खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक रिसाव होने लगा और सिलेंडर ने आग पकड़ ली। चूल्हे के साथ सिलेंडर में लपटें उठती देख याशमीन चीखने लगी। उसकी आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य पिता अनीस अहमद, मां सितारा और भाई आदिल तत्काल रसोई की ओर दौड़े और किसी तरह याशमीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग भी घर की ओर दौड़ पड़े और स्थिति को क...