जामताड़ा, जून 9 -- गैस लीकेज से अगलगी में डेढ लाख का नुकसान मिहिजाम, प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के जियाजोरी गांव में रविवार को अर्जुन मरांडी के घर में भीषण आग लग गई। अगलगी की इस घटना में डेढ लाख का नुकसान हुआ है। रविवार सुबह अर्जुन मरांडी के किचन में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। तत्काल जामताड़ा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक दमकल गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई बृजन राम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार आग लगने का प्राथमिक कारण गैस लीकेज बताया जा रहा है। आग ने किचन को पूरी तरह से अपनी चपेट में ...