फतेहपुर, जून 15 -- जहानाबाद। नगर में कई स्थानों पर जलनिगम द्वारा अंडरग्राउंड पाइप लाइन डाली जा रही है। वहीं पूर्व में अंडर ग्राउंड गैस पाइप लाइन डाली जा चुकी है। जिससे जगह-जगह जलापूर्ति के लिए पड़ी पाइप लाइनों के फट जाने के कारण घरों में गंदा व बदबूदार पानी पहुंचने के कारण लोगो को गला तर करने की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। अंडरग्राउंड पाइप लाइन डाले जाने के लिए जहां मार्गों को धराशाई किया जा रहा है। वहीं पाइप लाइन फटने से लोगों के घरों में गंदे एवं बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है। जिससे संक्रामकी बीमारियों का खतरा भी नगर वासियों पर बढ़ता जा रहा है। नगर के मोहल्ला बाकरगंज, लालूगंज, रामगंज, मलिकपुर, कटरा चुनपुज आदि मोहल्लों में जल निगम द्वारा द्वारा पाइप लाइन डलवाए जाने के साथ ही अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन डालने का काम कराया जा रहा है। ज...