हमीरपुर, जनवरी 14 -- भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मोहल्ले में गैस पाइप लाइन बिछाते समय पेयजल लाइन ध्वस्त होने से पिछले एक सप्ताह से लोग पानी के लिए परेशान है। पानी छोड़े जाने पर फटी पाइपलाइन का पानी घरों में समा रहा है इससे घरों में सीलन पैदा हो रही है। धर्मेश्वर बाबा निवासी सुनील कुमार प्रजापति, छोटे सोनकर, विश्ववीर आदि ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व गैस पाइपलाइन डालते समय पेयजल लाइन फट गई थी, तभी से जलापूर्ति प्रभावित है। पानी छोड़े जाने पर घरों में गंदे पानी की आपूर्ति होती है। लीकेज से पानी बाहर आने से आसपास के घरों में सीलन पैदा हो रही है। इससे लोग परेशान है। जल संस्थान के अवर अभियंता आशीष यादव ने बताया कि समस्या की जानकारी है। ध्वस्त पाइपलाइन को ठीक कराकर जलापूर्ति जल्द ही सुचारु कर दी जाएगी। ई-रिक्शा से टकराई बाइक, दो घायल भरु...