समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- रोसड़ा। थाना क्षेत्र के एरौत गांव में गुरुवार की शाम अपराधियों ने गैस पाइपलाइन बिछाने के कार्य पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने कंपनी के एक ऑपरेटर को गोली मारकर जख्मी कर दिया और साइट से एक ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गए। जख्मी की पहचान मोहीउद्दीनगर थाना क्षेत्र के वीरगंज निवासी अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो संबंधित कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। घायल को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अनिल कुमार ने बताया कि एरौत हाई स्कूल के समीप पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। इस दौरान कुछ बदमाश वहां पहुंचे और काम रोकने की धमकी देते हुए दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की। धमकी के बाद काम बंद कर दिया गया, लेकिन उनके जाने के बाद पुनः कार्य शुरू किया गया। इसी बीच दर्जनों की संख्या में बदमाश दोब...