शाहजहांपुर, जनवरी 13 -- खुटार। नगर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी बन्ने की 24 वर्षीय पुत्री गुलफिजा सोमवार शाम करीब सात बजे कूकर से खाना बना रही थी। तभी अचानक कूकर फट गया और वह उसकी चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घर में अफरा तफरी के साथ ही शोर मचने के बाद भारी भीड़ जमा हो गई । परिजनों ने आनन फानन में घायल गुलफिजा को खुटार के निजी अस्पताल लेकर ले गए। लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे बाहर ले जाने की सलाह दी। जिस पर परिजन घायल गुलफिजा को लखनऊ को निजी अस्पताल लेकर चले गए है। जहां उसका उपचार चल रहा है। हालांकि, हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...