अमरोहा, दिसम्बर 27 -- हसनपुर, संवाददाता। गैस गीजर लगे बाथरूम में स्नान के दौरान पहले भी हादसे हो चुके हैं। वर्ष 2022 में नगर के मोहल्ला होली वाला निवासी युवक की बाथरूम में नहाते वक्त दम घुटने से मौत हो गई थी। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। तीन फरवरी 2023 में नगर के अब्दुल्ला कॉलोनी निवासी शाने आलम सैफी की 16 वर्षीया बेटी मुस्कान स्नान के दौरान गैस गीजर लगे बाथरूम में बेहोश हो गई थी। परिजनों ने बाथरूम का लोहे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला था। समय पर उपचार मिलने से मुस्कान की जान बच गई थी। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.ध्रुवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गीजर बिजली व गैस की मदद से पानी गर्म करने वाला उपकरण है। इसमें लगे हीटिंग एलीमेंट या गैस बनैर पानी को सीधे गर्म करते हैं जबकि थर्मोस्टेट तापमान को कंट्रोल ...