साहिबगंज, सितम्बर 11 -- बोरियो, प्रतिनिधि बोरियो पुलिस ने बीडीओ सह एमओ नागेश्वर साव के लिखित शिकायत के आलोक में बोरियो थाना क्षेत्र के पथरा निवासी हरिओम साह वर्तमान निवास बोरियो हाईवे तीन मुहानी चौक के समीप के विरूद्ध अवैध रुप से गैस सिलिंडर के संग्रहण कर कालाबजारी करने के आरोप में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मालूम हो कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर डीएसओ के निर्देश पर बोरियो तीन मुहानी हाईवे के समीप हरिओम साह के किराना स्टोर में बीडीओ सह एमओ नागेश्वर साव ने गैस की कालाबजारी को लेकर छापामारी कर 30 सिलिंडर जब्त किया था। बीडीओ के साथ थाना प्रभारी रोहित कुमार एवं सीआई फुदन सोरेन भी शामिल थे। बुधवार को अपराह्न करीब 1:45 बजे बोरियो तीन मुहानी हाईवे मोड़ के समीप हरि ओम साह के किराना दुकान में छापामारी कर कालाबजारी करने के उद्...