फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने गैस कनेक्शन के नाम पर एपीके फाइल भेजकर एक व्यक्ति से 1,35,996 रुपए ठग लिए। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। घटना 27 दिसंबर को हुई। सेक्टर 65 की बाबा मोहन दास सोसाइटी निवासी कपिल कुमार उम्र 52 साल ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया कि 27 दिसंबर को उनके पास गैस कनेक्शन के नाम पर एपीके फाइल भेजकर साइबर अपराधियों ने 1,35,996 रुपये की धोखाधड़ी की है । पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...