पीलीभीत, अगस्त 29 -- पीलीभीत। जिले में लगातार टेंपो और ईको वाहन से हो रहे हादसों के बाद उपसंभागीय परिवहन अधिकारी की टीम अब एक्शन में है। एआरटीओ ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई अभियान चलाया। इसमें पचास से अधिक ऐसे वाहनों में गैस कटर से सीटें कटवायीं गई। जिनमें अनाधिकृत तौर पर सवारी बैठा कर वाहनों का संचालन किया जाता है। जनपद के असम चौराहे पर क्षेत्राधिकारी यातायात विधिभूषण मौर्य, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं यातायात निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने संयुक्त कार्यवाही की। ऑटो, टेम्पो, मैजिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया तो हडकंप मच गया। दरअसल अलग से सीट लगाकर संचालित हो रहे वाहन गुरुवार को रडार पर रहे। असम चौराहे पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान ऐसे लगभग 50 ऑटो टेंपो मैजिक वाहन पकड़े गए जिन पर निर्धारित क्षमता से अधिक सीट लगी हुई पाई गई। जिस पर...