नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। स्वरूप नगर में बदमाशों ने गैस कटर से आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम काटकर 20.67 लाख रुपये चुरा लिए। यह घटना रविवार तड़के सामने आई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार अमृत विहार में आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम बिना सिक्योरिटी गार्ड का है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार तड़के कार सवार बदमाश एटीएम के सामने रुके। नकाबपोश बदमाश एटीएम के अंदर घुसे और सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे छिड़क दिया जिससे सब कुछ धुंधला हो गया। फिर गैस कटर का इस्तेमाल कर एटीएम को काटा और उसमें रखे 20.67 लाख रुपये निकाल कर फरार हो गये। इस बीच मुम्बई स्थित एटीएम की देखभाल करने वाली कंपनी के कंट्रोल रूम में अलार्म बजने लगा। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। कंपन...