फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 में आयोजित सरस आजीविका मेले में इस बार देसी स्वाद और पारंपरिक तकनीक लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। गांव अजरौंदा निवासी नरेंद्र भारद्वाज सरस मेले में अपनी खास हाथ की चक्की और उससे तैयार आटे के उत्पाद लेकर पहुंचे हैं। उनका दावा है कि इस चक्की से पिसा आटा गैस, कब्ज जैसी पाचन संबंधी समस्याओं में राहत देता है और भूख भी बढ़ाता है। यही वजह है कि मेले में उनकी स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगातार बनी हुई है। साथ ही वह अपने इस घरेलू उद्योग इसे करीब 50 लोगों को रोजगार दे रहे हैं। सेक्टर-12 एचएसवीपी मैदान में आयोजित स्वदेशी उत्सव एवं सरस आजीविका मेले में बुधवार को व्यापारी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने कहा कि स्व...