हजारीबाग, जुलाई 16 -- हजारीबाग। हजारीबाग के पबरा रोड स्थित गैलेक्सी हाई स्कूल में बुधवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रकृति की आराधना और पौधरोपण के साथ किया गया। इस दौरान बच्चों ने नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश दिया। वहीं प्री-प्राइमरी के बच्चों ने रंग-बिरंगे पौधों और वृक्षों की वेशभूषा में आकर पेड़ का महत्व बताया। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के निदेशक मो़ चांद और प्राचार्य दीपक शर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...