अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। गैर मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ फिर अभियान शुरू हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की पहल पर स्कूलों की चेकिंग हुई। डॉ एसकेएम पब्लिक स्कूल हैदराबाद जलालपुर के साथ सात स्कूलों को बिना मान्यता के ही संचालित करता पाया गया। सभी को तत्काल बंद करने की नोटिस जारी हुआ है। बिना मान्यता के अवैध रूप से संचालित श्री रामलाल चिल्ड्रेन एकेडमी रुढा धौरूआ शिक्षा क्षेत्र जलालपुर, मदरसा नूर फात्मी पब्लिक स्कूल जलालपुर, आरएल पब्लिक स्कूल कन्नूपुर जलालपुर, स्मार्ट कैरियर पब्लिक स्कूल जहांगीरगंज बड़ेपुर जलालपुर, न्यू पब्लिक स्कूल बहेरवार बडेपुर जलालपुर, डॉ एसकेएम पब्लिक स्कूल हैदराबाद जलालपुर, बीएलकेडी बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटघर मूसा जलालपुर को खण्ड शिक्षा अधिकारी, जलालपुर के माध्य...